Donating = Loving
पिछले दस बरसों से लेखन ही मेरा पूर्णकालिक काम रहा है। एक कवि और उपन्यासकार के तौर पर मैं लगभग अकेले ही अपना सारा काम करता रहा हूँ। मेरी अपनी लिखाई-पढ़ाई, पाठकों से संवाद के मेरे अपने तरीक़े, सोशल मीडिया संचालन, हर रोज़ अनगिनत ईमेल्स के जवाब; इन सबके साथ लगातार लेखन में जुटे रहना ताकि मैं अपने पाठकों को वह कंटेंट उपलब्ध करा सकूँ, जिससे मैं ख़ुद भी संतुष्ट हूँ। और यह सब काम, बिना किसी की मदद के!
इस वेबसाइट के साथ इंटरनेट की दुनिया में मैंने एक नई यात्रा का शुभारंभ किया है। यहाँ आपको मिलेगी मेरे कामों के सभी आयामों के बारे में जानकारी, वैचारिक सामग्री, मेरी सारी किताबें, मेरे वीडियो लेक्चर्स, पॉडकास्ट और ब्लॉग लेखन — विश्व साहित्य, विश्व सिनेमा, संगीत, कला और दर्शनशास्त्र की हर वह चीज़ जिससे मेरी समझ विकसित हुई है।
रिसर्च करना, ब्लॉग लिखना, वीडियो और पॉडकास्ट बनाना, इन सब कामों में ख़ासा समय और पैसा लगता है। अगर आपको मेरे लेखन, वीडियो लेक्चर्स और वेबसाइट से आनंद, सहायता और प्रेरणा मिलती है, तो कृपया डोनेट करने के बारे में ज़रूर सोचें— भले कितना भी करें। आपके द्वारा किया गया सपोर्ट मेरे लिए सार्थक और प्रेरक है।
'बाय मी अ कॉफ़ी' के माध्यम से आप मुझे सपोर्ट कर सकते हैं। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें, कॉफ़ी की संख्या चुनें (जितना ज़्यादा हो, उतना अच्छा 😃) और भुगतान कर दें। आपके द्वारा ख़रीदी गई हर कॉफ़ी का अपना ख़ास महत्व है।
जी हाँ, डोनेट करना, प्यार करने के बराबर है...
