
पाब्लो नेरूदा – 2 : मेरी पहली कविता
दुनिया मुझे पाब्लो नेरूदा के नाम से जानती है, लेकिन घरवालों ने स्पैनिश परंपरा के अनुकूल मेरा लंबा-सा नाम रखा था- नेफ्ताली रिकार्दो रेयेस बासोआल्तो। जब मैंने कविताएं लिखनी शुरू कीं, तो मैंने अपना नाम पाब्लो नेरूदा रख लिया।